रोटरी क्लब ऑफ़ क्लब लखनऊ का होली मिलन समारोह

 

रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ ने दिनांक 31/3/2024 को रोटरी कम्युनिटी सेंटर, निराला नगर में होली के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण –

रंगारंग कार्यक्रम-

**व*

*राधा कृष्ण के साथ – फूलो की होली

रहा। सभी मेंबर्स बहुत उत्साहित थे व सबने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया। संगीत, राम दरबार व फूलो की होली में सभी भाव विभोर हो गये।

इस अवसर पर प्रेसिडेंट संगीता मित्तल, सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल, नव निर्वाचित प्रेसिडेंट विनोद चांदिरमानी, प्रवीण मित्तल, नरेश अग्रवाल, अशोक टंडन, अशोक भार्गव, गणेश अग्रवाल, स्तुति, अमिता टंडन,रजनी, शैलजा, ज्योति, मनीष,कंचन, विनीता व विनोद तैलंग, संजय चतुर्वेदी व और बहुत मेंबर्स उपस्थित थे।कार्यक्रम के बाद ठंडाई व रात्रि भोजन का भी आयोजन किया गया था।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs