Featured

“आनंदम”: “मंगल महा मिलन – फूलों की होली”

IMG-20240407-WA0001

Overview

  • ID No

    21229
  • Organiser

    इस्कॉन मंदिर, लखनऊ
  • Date & Time

    07/04/2024 3:30 PM - 07/04/2024 9:59 PM
  • Place

    इस्कॉन मंदिर, लखनऊ
  • Chief Guests

    माo बृजेश पाठक जी एवं माo केशव प्रसाद मौर्या जी

About This Event

इस्कॉन मंदिर, लखनऊ

द्वारा

“आनंदम”

“मंगल महा मिलन” “फूलों की होली” कार्यक्रम*

 

🗓️:  07 अप्रैल 2024

📍: सायं 03:30 बजे से रात्रि 09:00 बजे

को श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी के दिशा-निर्देशन मे “आनंदम” “मंगल महा मिलन” “फूलों की होली” का आयोजन कर रहा है, जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे माo बृजेश पाठक जी एवं माo केशव प्रसाद मौर्या जी, उप मुख्यमंत्री, उoप्रo, सरकार पधार रहे है l*

 

*उल्लेखनीय है कि इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने वर्ष 2015 से लखनऊ एवं आस-पास के शहरों मे भक्ति वृक्ष कक्षाएं की, घर-घर जाकर प्रचार किया और उससे तैयार हुए भक्तों का समागम है “आनंदम” “मंगल महामिलन” जिसमें पांच हजार से अधिक भक्तों के आने की सम्भावना है l*

 

*कार्यक्रम इस प्रकार हैं:-*

 

*सांस्कृतिक कार्यक्रम*,

*रॉक बैंड की प्रस्तुति*

*इस्कॉन गर्ल्स फोरम की प्रस्तुति*

*इस्कॉन यूथ फोरम की प्रस्तुति*

*कथा*

*फूलों की होली*

*वृहद भंडारा*

 

*उक्त कार्यक्रम परम पूज्य गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज, जीoबीoसीo इस्कॉन, परम पूज्य भक्ति पुरुषोत्तम स्वामी जी, जीoबीoसीo, इस्कॉन, परम पूज्य भक्ति प्रचार परिव्राजक स्वामी जी महाराज, रीजनल सेक्रेटरी एवं श्रीमान देवकीनंदन प्रभु जी, जोनल सेक्रेटरी की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न होंगे l*

 

*इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी आपको एवं आपके माध्यम से लखनऊ शहर तथा आस-पास के सभी भक्तों को व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम मे सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित करते हैं l*🙏🙏

Details

  • Organiser इस्कॉन मंदिर, लखनऊ
  • Date & Time 07/04/2024 3:30 PM - 07/04/2024 9:59 PM
  • Place इस्कॉन मंदिर, लखनऊ
  • Chief Guests माo बृजेश पाठक जी एवं माo केशव प्रसाद मौर्या जी

Leave feedback about this