नव वर्ष के कैलेंडर डायरी स्टीकर सभी को वितरित किए गए

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने भारतीय नव संवत्सर विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का भव्य प्रकार से स्वागत करते हुए एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दी संगठन के मुख्यालय B- 29 विधायक निवास दारुल शफा पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अनिल जी, मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ रामकुमार तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने एक दूसरे को तिलक लगाकर बधाई दी।*

*इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पहली बार भारतीय नव वर्ष की दैनिक डायरी कैलेंडर एवं इसकी स्टिकर का प्रकाशन कराया गया तत्पश्चात वहां पर उपस्थित सैकड़ो पदाधिकारी को स्टीकर डायरी एवं कैलेंडर वितरित किए गए जिसमें हिंदी नव वर्ष के हिसाब से सभी त्योहारों और तिथियां का संपूर्ण विवरण दिया गया है।*संदीप बंसल ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और विरासत को सदैव स्मरण रखना है पाश्चात्य सभ्यता की नकल करते हुए अपने मूल को विस्मृति नहीं करना है चाहे अपनी वेशभूषा हो शिक्षा प्रणाली हो या अपने तीज त्यौहार हो हमें अपनी विरासत संजो करके रखनी है।*

 

*संदीप बंसल ने बताया कि इस बार प्रदेश के 50 से अधिक जनपदों में इस प्रकार के कार्यक्रम नव वर्ष पर आयोजित हो रहे हैं अगले वर्ष से और तैयारी के साथ और भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे आज लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम,युवा के अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महामंत्री शुभम मौर्य,प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग,लखनऊ वरिष्ठ महामंत्री राजीव कककड अनुज गौतम,दीपेश गुप्ता,राजीव अरोरा,रमेश सिंह, पतंजलि सिंह ,सनत गुप्ता, संजय निधि अग्रवाल, आर के मिश्रा, अरविंद मित्तल, रमेश शुक्ला,अलोक एरन, प्रदेश महिला महामंत्री एकता अग्रवाल, नगर महिला अध्यक्ष कजरा निगम,महामंत्री बीनू मिश्रा,उपाध्यक्ष मुद्रला भार्गव,सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs