अग्रवाल सभा, बलरामपुर को श्री महाराजा अग्रसेन रसोई को सफलतापूर्वक चलाए जाने के लिए सम्मानित किया गया

 

बलरामपुर, क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा अग्रवाल सभा, बलरामपुर को कल अवध पैलेस, टेढ़ी बाजार स्थित बैंक्वेट हॉल में एक भव्य समारोह में श्री महाराजा अग्रसेन रसोई को सफलतापूर्वक चलाए जाने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री राम जन्मभूमि के विजयी पक्षकार बाबू राजेंद्र सिंह एवं आदर्श नगर पालिका परिषद, बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के करकमलों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महामंत्री डॉ तुलशीष दूबे द्वारा किया गया।

 

इस सम्मान को अग्रवाल सभा बलरामपुर के लिए सहसचिव विनोद बंसल, कार्यकारिणी सदस्य निर्मल अग्रवाल एवं शुभम बंसल द्वारा प्राप्त किया गया।

 

श्री महाराजा अग्रसेन रसोई बलरामपुर में अग्रवाल भवन के मुख्य द्वार पर लगातार साप्ताहिक रूप से 15 अगस्त 2020 से आयोजित की जा रही है। अन्य संस्थाओं द्वारा भी पूर्व में श्री महाराजा अग्रसेन रसोई के सफलतम आयोजन के लिए अग्रवाल सभा को सम्मानित किया जा चुका है।

 

इस सम्मान के लिए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, उपाध्यक्ष द्वय अशोक गुप्ता व सुशील हमीरवासिया, सचिव मनीष तुलस्यान, सहसचिव आलोक अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने रसोई कमेटी व सदस्यों को बधाई दी है, साथ ही क्रांतिकारी विचार मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs