संकल्प मानव सेवा संस्था ने लगाया कुआँखेड़ा में रक्तदान शिवर
आगरा संकल्प मानव सेवा संस्था ने मानव सेवा चेरिटेबल ब्लड बैंक के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र के गाँव कुआँखेड़ा में रक्तदान शिवर का आयोजन किया
संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष वीनेश यादव की शादी की सालगिरह पर शाम 7 बजे से रक्तदान शिवर का आयोजन उनके निज निवास पर किया गया जिसमे युवाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 17 यूनिट रक्तदान किया उमेन्द्र राजपूत ने बधाई देते हुए कहाँ इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में अच्छा सन्देश जायेगा ऐसे मौके पर लोग अपने नाते रिस्तेदारो को दावत देते रहे है लेकिन आज यहां देखने को मिला है संस्था के पदाधिकारी, दोस्त एवं क्षेत्रवासी अपना रक्तदान कर के बधाई दे रहे है इस मौके पर संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष वीनेश यादव ने कहाँ कि मेरी वैवाहिक वर्षगांठ पर आज तीसरी बार रक्तदान शिवर लगाया गया है मुझे बहुत ख़ुशी होती है ऐसे ख़ुशी के मौके पर भी हमारे रक्तवीरों के सहयोग से हम सैकड़ो मरीजों की जान बचाने का कार्य कर रहे है और कहाँ मेने तो अपना पूरा शरीर ही दान कर दिया है मृत्युपरांत मेरी बॉडी पर डॉक्टर रिसर्च करेंगे मेरे शरीर का दाह संस्कार नहीं होगा और में ऐसे पुनीत कार्यों को करने के लिए युवाओ को प्रेरित भी करता रहता हूं इस मौके पर मुख्य रूप से वीनेश यादव, अशोक यादव, भुवनचंद्र यादव, सुधाकर यादव, अमन यादव, प्रवीन यादव, धनपाल यादव,सोमवीर यादव, हरिपाल यादव, विनोद यादव,अनूप यादव, प्रमोद यादव, उदय यादव,सोनू यादव, श्यामवीर,रामलखन यादव, अशोक वर्मा, संतोष लोधी इत्यादि उपस्थित रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.