सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, लखनऊ में 61वें वर्षगांठ समारोह का आयोजन
दिनांक 18.12.2024 को सशस्त्र सीमा बल, सीमांत मुख्यालय, लखनऊ के प्रांगण में श्री रत्न संजय (भा.पु.से.) महानिरीक्षक, की अध्यक्षता में बल के 61वें वर्षगांठ समारोह का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महानिरीक्षक महोदय को गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात श्री रत्न संजय (भा.पु.से.) महानिरीक्षक ने प्रांगण में उपस्थित सभी बल के सदस्यों एवं उनके परिजनों को बल के 61वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उनका अभिवादन किया तथा विशिष्ट अतिथि के तौर आमंत्रित किये गए सेठ M. R जयपुरिया स्कूल के छात्रों एवं अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान सीमांत मुख्यालय के पाइप एवं ब्रास बैंड टीम के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी तथा मीडिया बन्धुओं के साथ 61वें स्थापना दिवस एवं सीमा सुरक्षा के परिदृश्य, बल की कार्यशैली, सीमा प्रबंधन नीति और विभिन्न गतिविधियों से सम्बंधित जानकारी साझा की।
श्री रत्न संजय (भा.पु.से.) महानिरीक्षक ने सीमांत मुख्यालय, लखनऊ के अंतर्गत पदस्थापित अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के उनकी अनुकर्णीय सेवाओं एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु सीमांत लखनऊ के अधिकारियों एवं कार्मिकों को महानिदेशक बल मुख्यालय नयी दिल्ली एवं महानिरीक्षक द्वारा प्रदत्त पदकों से सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात सभी आमंत्रित अतिथियों को सूक्ष्मजलपान कराया गया तथा सीमांत मुख्यालय के सभागार में विशिष्ट अतिथि के तौर आमंत्रित किये गए सेठ M. R जयपुरिया स्कूल के छात्रों एवं अध्यापकों से सवाल जवाव कर बल के बारे में अवगत कराया गया ।
अंत में महानिरीक्षक महोदय ने इस विश्वास के साथ कार्यक्रम का समापन किया कि हम सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बल के विकास मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.