
Overview
-
ID No
19586 -
Organiser
श्री श्याम परिवार, लखनऊ -
Date & Time
14/11/2023 12:00 PM - 14/11/2023 3:00 PM -
Contact
9450661189 -
Place
श्री श्याम मन्दिर, लखनऊ
About This Event
!! ॐ श्री श्याम देवाय नमः !!
अन्नकूट भोग महोत्सव
🗓️: मंगलवार, 14 नवम्बर 2023
⏱️: अपराह्न 12 बजे से 3 बजे तक
उत्सव स्थल : 📍
श्री श्याम मन्दिर
बीरबल साहनी मार्ग, न्यु हैदराबाद, गोमती तट, लखनऊ
गोवर्धन पूजा को लोग अन्नकूट पूजा के नाम से भी जानते हैं. गोवर्धन पूजा में अन्नकूट (Annakoot) का भी बड़ा महत्व है.
अन्नकूट जैसे कि इसके नाम से लगता है कि यह बहुत सारे अनाजों का मिश्रण होता है. तरह-तरह के पकवानों से भगवान की पूजा की जाती है तो इस प्रसाद को अलग-अलग बांटने की बजाय इकट्ठा बांटा जाता है. इस मिश्रण का स्वाद निराला होता है. भगवान के इस अन्नकूट प्रसाद में कई सारी सब्ज़ियों को मिलाकर बनी मिक्स सब्जी, कढ़ी-चावल, पूड़ी, रोटी, मूंग की खिचड़ी, बाजरे का हलुआ आदि बनाया जाता है.
कुछ कथाओं में इस प्रसाद के बारे में कहा गया है कि जब भगवान कृष्ण ने देवराज इंद्र के घमंड को चूर करते हुए गोवर्धन पर्वत की पूजा की और इंद्र ने गुस्से से भारी बारिश कर दी थी. तब भगवान श्रीकृष्ण समूचे वृंदावनवासियों को लेकर गोवर्धन पर्वत के नीचे आ गए थे. इस पर्वत के नीचे लगातार सात दिन बिताए. उस दौरान सभी ने अपने साथ लाई खाद्य सामग्री, अन्नों को मिल बांटकर खाया. उसका स्वाद इतना अद्भुत था कि इसे खाने खुद कृष्ण ललचाते थे. बाद में वह अन्नकूट प्रसाद के रूप में गोवर्धन पर्वत को भोग लगाकर खाया जाने लगा. खुद श्रीकृष्ण ने इस प्रिय प्रसाद का हर वर्ष गोवर्धन पूजा करके भोग लगाकर अन्नकूट उत्सव मनाने की आज्ञा दी थी.
कार्यक्रम संयोजक:
“शिव सिंघानिया – 9839395151
अजय शर्मा – 8299457059
अन्नकूट भोग महोत्सव में किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु सम्पर्क करें :
रुपेश अग्रवाल ‘मिन्टू
9450661189
आयोजक :
श्री श्याम परिवार, लखनऊ
अध्यक्ष
संजीव अग्रवाल
T-9919803950
कोषाध्यक्षा
आशीय धरावाल ‘अन्नू
मो- 9415005990
महामंत्री
रुपेश अग्रवाल ‘मिन्द्र
📞-9450661189
डॉ. दिनेश शर्मा जी
माननीय राज्यसभा सदस्य
एवं
मुख्य संरक्षक ,
श्री श्याम परिवार, लखनऊ
सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं🙏
Details
- Organiser श्री श्याम परिवार, लखनऊ
- Date & Time 14/11/2023 12:00 PM - 14/11/2023 3:00 PM
- Contact 9450661189
- Place श्री श्याम मन्दिर, लखनऊ
Leave feedback about this
You must be logged in to post a comment.