कलाओं का संगम

ba6959d3678a4d90a53eb4d33231cde0

Overview

  • ID No

    20554
  • Organiser

    TAFWA, UP
  • Date & Time

    10/02/2024 2:00 PM - 13/02/2024 8:59 PM
  • Place

    बाल्मीकि प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकेडमी,निकट फन माल, गोमतीनगर,लखनऊ

About This Event

*कलाओं का संगम में लगेगा छुपी प्रतिभा वाले कलाकारों का जमावड़ा।

लखनऊ संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश और थिएटर एंड फ़िल्म वेलफेयर एसोसिएशन के साथ नव अंशिका फाउंडेशन, एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन और लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी मिलकर *कलाओं का संगम* कार्यक्रम दिनांक 10,11 और 13 फरवरी 2024 को आयोजित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में गायन,नृत्य, नाटक,कवि सम्मेलन, मॉडलिंग, रंगोली, मेंहदी, आर्ट,फैंसी ड्रेस प्रातियोगिता, और अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।सभी कार्यक्रम बाल्मीकि प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकेडमी,निकट फन माल, गोमतीनगर,लखनऊ में आयोजित होंगे।आपको बताते चले कि इसी कार्यक्रम की पहली कड़ी 2022 में भी “आओ निखारे प्रतिभा” के नाम से इसी स्थान पर आयोजित की जा चुकी है। थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर के सचिव दबीर सिद्दीकी ने बताया कि हमारा प्रयास लोगों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाना है नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्ष नीशू त्यागी ने बताया कि हम इस कार्यक्रम के माध्यम से घरेलू महिलाओं के अन्दर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का प्रयास कर रहे हैं। एन्टी क्राइम एन्टी करप्शन के चेयरमैन शैलेन्द्र मोहन ने बताया कि गोल्डेन स्वीट 60 में हीन भावना और अकेलापन को दूर करके उनके अंदर की प्रतिभा को बाहर लाने का प्रयास है।

लखनऊ कम्युनिकेशन सोसाइटी की सचिव विजय लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आप हमारे कार्यालय या कार्यक्रम स्थल पर आकर अपना नाम लिखवा सकते हैं। निवेदक

*नीशू त्यागी*

*समाज सैविका, अभिनेत्री व अध्यक्ष*

*नव अंशिका फाउंडेशन लखनऊ*

*दबीर सिद्दीकी,शैलेन्द्र मोहन श्रीवास्तव*

*फिल्म अकादमी, दिलीपपुर टावर, ए.बी ब्लॉक तृतीय तल सप्रू मार्ग, हज़रतगंज लखनऊ*

*मोबाइल 8604535051, 9721700025*

*Email:- tafwaup @gmail.com,*

Details

  • Organiser TAFWA, UP
  • Date & Time 10/02/2024 2:00 PM - 13/02/2024 8:59 PM
  • Place बाल्मीकि प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकेडमी,निकट फन माल, गोमतीनगर,लखनऊ

Leave feedback about this