श्री गुरु नानक देव प्रकाशोत्सव

images-33

Overview

  • ID No

    19979
  • Date & Time

    26/11/2023 10:00 AM - 27/11/2023 11:59 PM
  • Place

    गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला, LUCKNOW

About This Event

 

 

 गुरु जगत साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज प्रकाशोत्सव (जन्मोत्सव)

🗓️: 26 एवं 27 नवंबर 2023 को

📍: ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला ; एवं डी.ए.वी. इंटर कॉलेज, ऐशबाग रोड, लखनऊ

में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया जायेगा।

इस अवसर पर दिनांक 19 नवंबर को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, नाका हिंडोला, लखनऊ से दोपहर 01:00 बजे से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया एवं पांच प्यारों की अगुवाई में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है जो सदैव की भांति लखनऊ के विभिन्न मार्गों नाका हिण्डोला चौराहा, पानदरीबा, चारबाग, गुरुनानक मार्केट, गौतमबुद्ध मार्ग, बांसमण्डी चौराहा, लाटुश रोड, श्रीराम रोड, गनेशगंज होकर गुरुद्वारा नाका हिण्डोला सायं 7:00 बजे वापस पहुंचेगा। गुरु का लंगर भी वितरित किया जायेगा।

 

Details

  • Date & Time 26/11/2023 10:00 AM - 27/11/2023 11:59 PM
  • Place गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला, LUCKNOW

Leave feedback about this