Overview
-
ID No
19029 -
Organiser
पतंजलि योग समिति एवम् भारत स्वाभिमान न्यास, लखनऊ -
Date & Time
15/09/2023 5:00 AM - 24/09/2023 6:30 AM -
Contact
9415402515, 97600 95157 , 94154 71113 -
Place
City Montessori School, Rajendra Nagar, Lucknow -
Fees
FREE
About This Event
॥ॐ॥
पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार मुख्यालय के दिशा निर्देश के अंतर्गत गठित समस्त भारत के राज्यों के जिलों में योग समिति और कार्यकारी संस्था भारत स्वाभिमान अपने अपने जिलों में पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं के माध्यम से निःशुल्क योगशिविरो का सफल आयोजन करती आ रही है।
लखनऊ पश्चिम जो कि लख़नऊ को 4 भागो में विभाजित है कि एक यूनिट के रूप में इस प्रकार के शिविर अपने निर्धारित क्षेत्र विधान सभा से राजाजीपुरम और ग्रामीण क्षेत्र माल मलिहाबाद और काकोरी में इसी प्रकार के निःशुल्क योगशिविरो का आयोजन लगातार कर रही है।
इसी क्रम में
🗓️: 15 सितम्बर 2023 से
📍 : CMS राजेंद्रनगर लखनऊ में
9 दिवसीय 🕉️ निःशुल्क योगशिविर 🕉️
का आयोजन कर रही है। जिसमे पारम्परिक योग को आज के आधुनिक विज्ञान का जनक, योग के मूलभूत सिद्धांत पर चर्चा होगी। जिसमें मुख्यतः भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी भाई रमेश चन्द्र जी , संगठन मंत्री श्री अवधेश जी, श्रीमती शैल जी, पतंजलि जिलाध्यक्ष श्री सूर्यप्रकाश जी, कोषाध्यक्ष श्री चन्द्र शेखर जी, एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। योग कक्षा का संचालन संयुक रूप से योग शिक्षक भाई अखिलेश जी के साथ किया गया।
पतञ्जलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास लखनऊ
द्वारा आयोजित
शिविर में इन 9 दिवसों में योग से होने वाले लाभ और योग से रोगो के अनुसार सटीक योग का उपचार बताया जाएगा। अष्टांगयोग पर व्यख्यान माला विशेष रूप से बताये जाएंगे।
इस अवसर पर पतंजलि योग से जुड़े अन्य संगठनों पर भी चर्चा आयोजित होगी। मुख्यालय द्वारा भेजे गए राज्य प्रभारी स्वामी अभिषेक देव जी का भी आगमन सुनिश्चित किया जाएगा।
वैसे तो क्षेत्र का प्रतिबंध हमारे योग शिविरों में रहता है लेकिन इस अवसर पर कोई भी इस विशेष निःशुल्क योग शिविर में शामिल हो सकेगा।
निवेदक
लखनऊ पश्चिम
पतंजलि योग समिति एवम् भारत स्वाभिमान।
📞 :9415402515, 97600 95157 , 94154 71113
सभी सदर अमंत्रित हैं🙏
॰॰॰
Details
- Organiser पतंजलि योग समिति एवम् भारत स्वाभिमान न्यास, लखनऊ
- Date & Time 15/09/2023 5:00 AM - 24/09/2023 6:30 AM
- Contact 9415402515, 97600 95157 , 94154 71113
- Place City Montessori School, Rajendra Nagar, Lucknow
- Fees FREE
Leave feedback about this
You must be logged in to post a comment.