
Overview
-
ID No
20293 -
Organiser
विनोद रतड़ा ,(राष्ट्रपति पदक से अलंकृत) , प्रबंधक सेंट मीरास इंटर कॉलेज -
Date & Time
22/01/2024 11:00 AM - 22/01/2024 5:59 PM -
Contact
+91 89603 89305 -
Place
श्री रामलीला एवं दशहरा मेला कमेटी, हिन्द नगर सेक्टर एफ, एल डी ए कॉलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ
About This Event
ॐ नमः शिवाय
108 कुण्डीय विशाल महायज्ञ
🗓️ दिनांक : 22-1-2024, दिन सोमवार
⏱️ प्रातः 11:00 बजे से
📍 स्थल : श्री रामलीला एवं दशहरा मेला कमेटी, हिन्द नगर सेक्टर एफ, एल डी ए कॉलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ
⭐ सभी यज्ञमानों को सूचित किया जाता है कि यज्ञ हेतु हवन कुण्ड आवंटन के लिए निम्नलिखित नम्बर पर अपनी फोटो भेजें।
विनोद रतड़ा जी- 7007285483,
आलोक शुक्ला जी – 8960389305
सभी सम्मानित यज्ञमान जनो के लिए आवश्यक सूचना व निर्देश:-
* अवश्यक भारतीय परिधान पुरुष धोती कुर्ता या कुर्ता पायजामा गमछा, महिला साडी परिधान या चुन्नी सहित।
• अपने साथ बैठने के लिए आसन दो थाली व दो कटोरी, चम्मच, लोटा, गिलास साथ लेकर आये।
* इसके अतिरिक्त दीपोत्सव हेतु 11 दीपक, घी, तेल, बाती, सहित अवश्य लाएं।
* आपके नाम से आवंटित कुण्ड पर ही अपने परिवार के साथ बैठें साथ ही बारी-बारी यज्ञ करेंगे
* महायज्ञ पूर्व जप में सभी यज्ञमान भाग लें।
* यज्ञ संस्कृति भारतीय सनातन संस्कृति ।
*यज्ञ में आहुति करते समय विधि के अनुसार ही आहुति करें।
• यज्ञ सामग्री की व्यवस्था महायज्ञ आयोजक श्री विनोद रतडा जी (राष्ट्रपति पदक से अलंकृत, प्रबन्धक सेन्ट मीरास इण्टर कालेज, हिन्दनगर) द्वारा की गई है।
* महायज्ञ निःशुल्क है।
* महायज्ञ में जो यज्ञमान है उनसे पवित्रता शुद्धता व संयम, धैर्य तथा अनुशासन बनाये रखने का अनुरोध है ।
• आचार्य जी द्वारा दिए गये दिशा निर्देश का यथावत पालन करने का निवेदन है।
मुख्य आयोजक
विनोद रतड़ा
(राष्ट्रपति पदक से अलंकृत)
प्रबंधक सेंट मीरास इंटर कॉलेज
गोपाल जी मिश्रा
अध्यक्ष, रामलीला एवं दशहरा कमेटी
सह आयोजक
आलोक शुक्ल
महामंत्री रामलीला एवं दशहरा कमेटी
सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं🙏
Details
- Organiser विनोद रतड़ा ,(राष्ट्रपति पदक से अलंकृत) , प्रबंधक सेंट मीरास इंटर कॉलेज
- Date & Time 22/01/2024 11:00 AM - 22/01/2024 5:59 PM
- Contact +91 89603 89305
- Place श्री रामलीला एवं दशहरा मेला कमेटी, हिन्द नगर सेक्टर एफ, एल डी ए कॉलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ
Leave feedback about this
You must be logged in to post a comment.