
Overview
-
ID No
20246 -
Organiser
KGMU, KALYAN KAROTI & BHARAT SEVA SANSTHAN, LUCKNOW -
Date & Time
04/01/2024 10:00 AM - 04/01/2024 3:59 PM -
Place
C.B. Gupta B.S.S. College, Chandrawal, Lucknow.
About This Event
अंधकार को मत धिक्कारें, अच्छा हो एक दीप जलायें
कल्याणं करोति के संस्थापक सदस्य
श्रद्धेय श्री विमल कुमार शर्मा जी
की पावन स्मृति में
के०जी० मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
एवं
कल्याणं करोति ,लखनऊ
तथा
भारत सेवा संस्थान, लखनऊ
के संयुक्त तत्वावधान में
नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
🗓️ दिनांक : 04 जनवरी 2024 (गुरुवार)
⏱️समय: प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक
📍स्थान : सी०बी० गुप्ता बी०एस०एस० महाविद्यालय, चन्द्रावल, लखनऊ।
सम्मान्यवर,
आपको अवगत कराते हुए प्रसन्नता है कि के०जी० मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ एवं समाज सेवी
संस्था कल्याणं करोति लखनऊ तथा भारत सेवा संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धेय श्री चन्द्रभानु गुप्त जी के निकटस्थ शिष्य तथा कल्याणं करोति लखनऊ के संस्थापक सदस्य श्रद्धेय विमल कुमार शर्मा जी की पुण्य स्मृति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन श्रद्धेय श्री चन्द्रभानु गुप्त जी की
कर्मस्थली सी०बी०गुप्ता बी०एस०एस० महाविद्यालय, चन्द्रावल, लखनऊ में 04 जनवरी 2024 को प्रातः 10 बजे
से अपरान्ह 3 बजे तक सुनिश्चित किया गया है। नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र रोगियों का परीक्षण विभागाध्यक्ष,
नेत्र विभाग, के०जी० मेडिकल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा।
नेत्र रोगियों के नेत्र परीक्षण के बाद नियमानुसार नेत्र रोगियों का निःशुल्क आपरेशन नेत्र विभाग,
के०जी० मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में किया जायेगा। नेत्र रोगियों को आवश्यक दवायें भी निःशुल्क
उपलब्ध करायी जायेंगी।
अनुरोध है कि अधिक से अधिक नेत्र रोगी हमारी शत्-प्रतिशत निःशुल्क सेवाओं का अवश्य लाभ
उठायें।
-विनीत
कल्याणं करोति
कल्याणं कराति ,मोती महल, 2 राणा प्रताप मार्ग, लखनऊ-226001
फोन: 8881334424, 9335908085
Details
- Organiser KGMU, KALYAN KAROTI & BHARAT SEVA SANSTHAN, LUCKNOW
- Date & Time 04/01/2024 10:00 AM - 04/01/2024 3:59 PM
- Place C.B. Gupta B.S.S. College, Chandrawal, Lucknow.
Leave feedback about this
You must be logged in to post a comment.