Overview
-
ID No
19571 -
Organiser
जयगुरुदेव आश्रम , मथुरा -
Date & Time
11/10/2023 9:00 AM - 12/10/2023 8:59 PM -
Contact
7081216276, +91 94584 95602 -
Place
मितौली/खमरिया ,लखीमपुर खीरी
About This Event
देश के सुविख्यात परम सन्त
बाबा जयगुरुदेव जी महाराज
के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
पूज्य पंकज जी महाराज
108 दिवसीय शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा
🗓️: 11, 12 अक्टू.,9.00 बजे
📍: मितौली/खमरिया ,लखीमपुर खीरी
के साथ वर्तमान में लखीमपुर खीरी जनपद के सत्संग भ्रमण पर हैं। प्रत्येक ब्लाक में दो-दो स्थानों पर सत्संग समारोह का आयोजन पूर्व निर्धारित है। हुसैनापुर मोड़ पर अपना आत्म कल्याणकारी सन्देश सुनाने के बाद कल सायंकाल अपने 46वें पड़ाव के लिये महाराज जी खमरिया प्रा. वि. के बगल मैदान पर पधारे। स्थानीय भाई-बहनों ने बड़े गर्मजोशी से काफिला यात्रियों का स्वागत किया। आज 11.30 बजे से सत्संग समारोह का आयोजन प्रारम्भ हुआ।
अपने सत्संग सम्बोधन में संस्थाध्यक्ष पंकज जी महाराज ने कहा कि यहां पैदा होने से पहले सबने प्रभु भजन करने का वादा किया था। लेकिन जब कुछ बड़े हुये तो जीवन पाने का असली वादा भूल कर दुनिया की लज्जत में सुख ढूढ़ने लगे। अब आप को बोध नहीं रहा कि पैदा होने से पहले हम कहां थे मृत्यु के बाद लोग कहां जा रहे हैं इसका संचालनकर्ता और नियन्ता कौन है, यह जीवन का जटिल प्रश्न है। इसका हल तब तक नहीं होगा जब तक प्रभु के प्राप्त करने वाले सन्त महात्मा फकीर न मिल जायें। परमात्मा ने सबको कर्म करने की पूरी आजादी दे दी लेकिन फल भोगने में आप परतंत्र हैं। अमानवीय कार्यों के करने के कारण जीवात्माओं को नर्कों में कठोर यातनायें मिल रही हैं और मिलेंगी। ‘‘लौह के खम्भ तपत के माहीं जहां जीव को ले चिपटाही’’ सहजो बाई की पंक्ति को उद्धृत करते हुये उन्होंने कहा कि वहां लोहे के खम्भे तप कर लाल हो रहे हैं। जिसमें खोटे बुरे कर्म करने वाले जीव चिपटाये जाते हैं और उनके रोने-चिल्लाने की आवाज लाखों मील तक जाती है और कोई बचाने वाला नहीं है। आप सोच सकते हैं कि जब यह शरीर यहीं छूट गया तो सजा किसे मिलती है। इस स्थूल शरीर के अलावा इसी से मिलता-जुलता लिंग शरीर भी है। जिसमें जीव सजा पाता है इसलिये इन भयानक कष्टों से बचने के लिये अच्छे कर्म कीजिये। शाकाहारी-सदाचारी रहिये और शराब आदि नशों का त्याग करिये। हमारे गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव ने आवाज लगाई ‘‘ऐ इन्सानों! तुम अपने दीन-ईमान पर वापस आ जाओ और इस जिस्मानी मस्जिद में बैठ कर खुदा की सच्ची इबादत करो ताकि तुम्हारी आत्मा/रूह नर्कों/दोजखों में जाने से बच जाये।
जयगुरुदेव सत्संग मेला :
🗓️: 20 से 24 दिसम्बर तक
📍: जयगुरुदेव आश्रम मथुरा
पुलिस प्रशासन का शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था स्थापति करने में सहयोग रहा। उन्होंने आगामी 20 से 24 दिसम्बर तक जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आयोजित होने वाले 75वें पावन वार्षिक भण्डारा सत्संग मेला में आने का निमन्त्रण दिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लखीमपुर खीरी मनोहर सिंह, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण यादव, सियाराम यादव, ब्लाक अध्यक्ष राम कुमार राठौर, बृजेश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, इन्द्रपाल यादव, मुनेन्द्र कुमार, नेतराम, गोगे प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, लखनऊ संगत के जिलाध्यक्ष बाबूलाल, बृजेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष गोशाईगंज शिव बहादुर यादव, नन्दपाल, महिला संगत अध्यक्ष श्रीमती किरन, माया शुक्ला, कृष्णावती आदि के साथ संस्था के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
जनजागरण यात्रा अगले पड़ाव हेतु ग्राम नीमगांव किसान इण्टर कालेज, ब्लाक बेहजम तह. मितौली जिला लखीमपुर के लिये प्रस्थान कर गई। जहाँ कल (आज) दिन के 11 बजे से सत्संग समारोह निर्धारित है।
➡️राम कुमार राठौर
ब्लाक अध्यक्ष
मितौली, खीरी
मो. 7081216276
Details
- Organiser जयगुरुदेव आश्रम , मथुरा
- Date & Time 11/10/2023 9:00 AM - 12/10/2023 8:59 PM
- Contact 7081216276, +91 94584 95602
- Place मितौली/खमरिया ,लखीमपुर खीरी
Leave feedback about this
You must be logged in to post a comment.