श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

download-3

Overview

  • ID No

    20383
  • Organiser

    राम भक्त चौक
  • Date & Time

    21/01/2024 10:00 AM - 22/01/2024 5:59 PM
  • Place

    चौक ,लखनऊ

About This Event

चौक के श्री राम भक्त चिकनकारी एवं सर्राफ़ा व्यापारियों द्वारा बहुत उल्लास के साथ हम सनातन धर्मियों की आस्था के केंद्र प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर नवनिर्मित श्री राम मंदिर में रामलीला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को हो रही है*

 

इस अत्यंत शुभ दिवस पर न सिर्फ संपूर्ण भारतवर्ष में बल्कि संपूर्ण विश्व में इस उत्सव को अत्यंत धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी श्रृंखला में , प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध चौक सर्राफा व चिकन बाजार में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं

 

*जिसको सभी चौक की सार्वजनिक समितियां* जैसे की

लखनऊ चिकनकारी हैंडिक्राफ़्ट एसोसिएशन, चौक सर्राफा एसोसिएशन,IBJA, चौक युवामंडल ‘मार्निग वॉर्कर एसोसिएशन,’ जगन्नाथ समिति, पब्लिक रामलीला समिति, तथा अन्य भी *कई समितियां का विशेष सहयोग के माध्यम से सभी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं*

 

जिसमें मुख्य रूप से चौक चौराहे पर चिकन एवं सराफा बाजार को अत्यधिक लाइटों द्वारा सजाने का कार्य किया जाएगा

 

🗓️ :21 जनवरी

को चौक चौराहे पर भव्य मंच बनाकर अपराह्न 3:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ तत्पश्चात दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाएगा

 

 🗓️: 22 जनवरी

को प्रातः काल 11:00 श्री काली जी राम मंदिर से एक श्री राम शोभा यात्रा निकाल जाएगी जो चौक चौराहा खून खून जी रोड होते हुए पुनः चौक चौराहा एवं कमला नेहरू मार्ग चरक चौराहा से चरक तिराहा कोतवाली रोड होते हुए चौक चौराहे से श्री काली जी राम मंदिर पर , विश्राम करेगी

 

22 जनवरी को ही चौक चौराहे पर मंच पर भजन कीर्तन का आयोजन तत्पश्चात महा आरती एवं भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा

 

22 जनवरी को ही श्री कोतवाली ईश्वर महादेव मंदिर पर विशाल भंडारी का भी आयोजन किया गया है आप सभी लोगों की उपस्थिति इन सभी कार्यक्रमों में नितांत आवश्यक है

 

*हमारा और आपका अपना कार्यक्रम है इसमें हम सबको ही सहभागी होकर सहयोग देकर भगवान राम के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करनी है*

 

*निवेदक*

राम भक्त चौक

सभी भक्त सादर आमंत्रित हैं🙏

Details

  • Organiser राम भक्त चौक
  • Date & Time 21/01/2024 10:00 AM - 22/01/2024 5:59 PM
  • Place चौक ,लखनऊ

Leave feedback about this