Blogs
What's New Trending
रुड़की रोड स्तिथ इन्दरप्रास्थ और गंगोत्री कॉलोनी मे प्रथम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया जिस्मे कॉलोन्यवासियों ने ख़ातू श्याम जी की संध्या का आयोजन कराया। भजन संध्या श्री हर मिलाप नवयुवक संकीर्तन मण्डल, प्रह्लाद नगर द्वारा किया गया। भजन गायक सुधीर चाँदना और धीरज बोबल ने अपने प्यारे भजनों द्वारा संध्या मे चार चंद लगा दिये। कॉलोनी वसियों ने भजन संध्या मे खूब आनंद लिया और भगतों ने मनमोहित हो के नृत्य कर खूब रौनक़ लगाई। कार्यक्रम मैं डॉ. एन. के. अल्हावत, ब्राहम पल सिंह यादव, नरेश कारनवाल, सहदेव सिंह कबोतरा , विकास शर्मा , गुलशन तलवार, ग़ौरव शर्मा , आदि सभी कॉलोनी वसियों के सहयोग से सफल हुआ।
Chat on Whatsapp
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.