ए0पी0 सेन मेमोरियल गल्र्स महाविद्यालय में सत्र 2022-23 के वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं महाविद्यालय की पत्रिका ‘‘सुरभि’’ का विमोचन किया
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री आशुतोष शुक्ला (प्रधान सम्पादक, दैनिक जागरण) एवं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव ने माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया। प्राचार्या ने मुख्; अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों के स्वागतार्थ स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की पहली कड़ी में प्रोफेसर मोनिका श्रीवास्तव द्वारा सत्र 2022-23 के सम्पूर्ण कार्यक्रमों की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों, अभिभावकों, छात्राओं और समस्त कर्मचारियों को सम्बोधित किया गया। अपने सम्बोधन में उन्होंने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास, उपलब्धियों, विभिन्न क्षेत्रों में छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहा।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालयों की स्मृतियों को अपने जेहन में संजोए महाविद्यालय में अध्ययन कर चुकीं पुरातन छात्राओं ने स्मृतियों को लिपिबद्व करते हुए महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘‘सुरभि’’ के संस्मरण विशेषांक का विमोचन मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय की 31 मेघावी छात्राओं को परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। जिसमें 04 स्मृति पुरस्कार एवं 27 महाविद्यालयी स्तर के पुरस्कार सम्मिलित है। महाविद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में संजना तिवारी को डाॅ0 ओंकार नाथ वर्मा एवं डाॅ0 रीता नाथ वर्मा स्मृति पुरस्कार, बी0ए0 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर शालिनी सिंह को स्व0 ओंकार बहादुर स्मृति पुरस्कार, प्राचीन भारती; इतिहास में सर्वाघिक अंक प्राप्त करने हेतु हर्षिता शर्मा को डाॅ0 शुभ्रा मानसिंह स्मृति पुरस्कार तथा शिक्षाशास्त्र में सर्वाघिक अंक प्राप्त करने हेतु नेहा को श्री गनपत राय श्रीवास्तव एवं श्री रोहित श्रीवास्तव स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण का सम्पूर्ण संचालन पुरस्कार समिति के द्वारा सम्पादित किया गया। जिसमें प्रो0 ऊषा पाठक, प्रो0 रश्मि श्रीवास्तव ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
-2-
पुरस्कार वितरण के पश्चात् मुख्य अतिथि श्री आशुतोष शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को आर्शीवचन के रूप में जीवन पथ पर संघर्षो का सामना करते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का सुझाव दिया। उन्होंने स्व रोजगार द्वारा अपने दम पर पहचान बनाने की बात कही। महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में उन्होने अपने सहयोग की भी इच्छा जताते हुए महाविद्यालय के कल्याण की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर माधुरी यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षिका, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, अभिभावक, मीडिया एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.