कलाल खैरिया ने जीता वीरांगना अवन्तिबाई लोधी क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल ख़िताब

आगरा फतेहाबाद रोड स्थित कलाल खेरिया में चल रहे विगत एक महीने से वीरांगना अवन्तिबाई लोधी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमे विजेता टीम ने 185 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए बसई क्रिकेट क्लब ने मात्र 151 रन ही बना पाए

कलाल खैरिया क्रिकेट क्लब के रामू राजपूत ने शानदार 55 रन और मेन ऑफ़ दा मैच मनोज राजपूत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बैट से 35 रन एवं शानदार 4 विकेट भी चटकाये आयोजकर्ता युवराज सिंह की तरफ से विजेता टीम को ट्राफी और 31000 एवं उपविजेता टीम को 11000 रूपये से सम्मानित किया साथ में सभी खिलाड़ियों को पट्टीका और मैडल से सम्मानित किया गया कलाल खैरिया टीम के कप्तान नरेश राजपूत और उप कप्तान विनोद राजपूत ने अपने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी

आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थिति मिश्रीलाल राजपूत अर्जुन सिंह लोधी प्रकाश राजपूत गोधन सिंह लोधी हवलदार राजपूत उमेन्द्र राजपूत सुरेश राजपूत दीवान सिंह राजपूत राजन सिंह पहलवान साहब सिंह राजपूत पार्षद महाराज सिंह लोधी पूर्व प्रधान हरिमोहन राजपूत रनवीर सिँह राजपूत हजारीलाल राजपूत यशपाल राजपूत करन सिंह जनक सिंह इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थिति रहे

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs