पुंज व गिरधर को सृजन सम्मान , युवा सम्मान रुद्रमणि व पुष्पेंद्र को

यू पी प्रेस क्लब व उत्तर प्रदेश साहित्यसभा द्वारा 145 वाँ व 146 वाँ अंक संयुक्त रूप से आयोजित हुआ। सृजन वरिष्ठ सम्मान कैलाश त्रिपाठी पुंज व गिरधर खरे को दिया गया। रविन्द्र सिंह हसीब शिद्दीकी व सृजन संस्थापक सर्वेश अस्थाना ने शाल प्रतीक चिन्ह से रचनाकारों को सम्मानित किया। विनोद शंकर शुक्ल की अध्यक्षता में सुभाष रसिया के संयोजन व योगी योगेश के संचालन में निशा नवल की वाणी वन्दना के साथ हुये कविसम्मेलन में डॉ अशोक अज्ञानी, हिमांशु श्रीवास्तव, रजनी राय, अरविंद झा, शिवभजन कमलेश, सुभष गुरुदेव,अनिता अरोड़ा, उमा लखनवी, कीर्ति वाणी, तमाचा लखनवी, अनंत मिश्रा, रश्मि श्रीवास्तव, अवधी हरि, शशि नारायण त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव, निर्भय निश्छल, राजेश श्रेयश, नमिता सिंह,डॉ संदीप शर्मा, राजीव वर्मा वत्सल ने काव्यपाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन मुकुल महान ने किया।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs