भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कला मंडपम सभागार में कथक कार्यशाला का आयोजन
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के कला मंडपम सभागार में कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पद्म विभूषण स्व०पं० बिरजू महाराज जी की वरिष्ठ शिष्या विदुषी शाश्वती सेन जी ने लखनऊ घराने तथा महाराज जी की बंदिशें विश्वविद्यालय के बच्चों को सिखाई। इसके साथ ही अष्टनायिका की विषय वस्तु, हाव भाव तथा अभिनय से भी बच्चों को अवगत कराया। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया डॉ० मांडवी सिंह जी के मार्गदर्शन में आयोजित हुई ।यह कार्यशाला 27/03/2024 से प्रारंभ हुई है तथा इसका समापन 30/03/2024 को होगा। कार्यशाला का आयोजन नृत्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र दत्त वाजपई तथा सहायक प्राध्यापिका डॉ०रुचि खरे द्वारा किया गया । कार्यशाला के दौरान पं०राम मोहन महाराज जी की गरिमामई उपस्थिति भी रही जिस से वातावरण और भी आनंदमई हो गया । संगत पर विकास मिश्र, आरिफ खान,मनीष मिश्र एवम् राकेश मिश्रा जी ने साथ दिया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.