मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता शपथ कार्यक्रम संपन्न
डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता शपथ कार्यक्रम संपन्न भारतीय लोकतंत्र की आधारशिला भारत की जागरूक जनता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधियों को चुनती है और अपने ऊपर शासन करती है इसी कड़ी में आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “मतदाता शपथ कार्यक्रम” संपन्न हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो हिमांशु शेखर झा द्वारा मतदाता जागरूकता के नैतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव श्री रोहित सिंह,वित्त अधिकारी श्री संजय सिंह , स्वीप नोडल अधिकारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश डा अमित कुमार राय, अधिष्ठाता कला एवं संगीत संकाय प्रो वी के सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की समन्वयक डॉ. प्रार्थना वर्धन आदि के मार्गदर्शन में यह मतदाता शपथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के अधिकांश अधिकारी ,कर्मचारी नौजवान विद्यार्थियों के साथ , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार राय, डॉ देवेश कटियार, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ प्रज्ञा श्रीवास्तव श्री गौरव गोयल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से डा अंजली सिंह ने किया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.