मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप योजना के अंतर्गत गतिविधियां संचालित कराई

जनपद लखनऊ में 20 मई 2024 को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन एवं 173 लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर स्वीप योजना के अंतर्गत गतिविधियां संचालित कराई जा रही हैं। बेसिक, माध्यमिक, और उच्च शिक्षण संस्थानों के माध्यम से जन जागरूकता हेतु अनेक कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज दिनांक 13 मई 2024 को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम से हजरतगंज होते हुए जीपीओ पार्क तक एक विशाल कैंडल मार्च/रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्यपाल गंगवार आई ए एस जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ/नोडल अधिकारी स्वीप योजना, श्री अजय जैन आईएएस, नागरिक सुरक्षा संगठन,लखनऊ के चीफ वार्डन श्री अमरनाथ मिश्र और जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ/सहायक नोडल अधिकारी स्वीप योजना श्री राकेश कुमार जी ने किया। इस अवसर सैकड़ो की संख्या में वार्डन नागरिक सुरक्षा, स्काउट गाइड और उच्च शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

“सर्व भूत हिते रतः” ध्येय वाक्य के साथ पहले मतदान! फिर जलपान!! छुट्टी नहीं मनायेंगे! मतदान करने जाएंगे!! जैसे नारों की गूंज के साथ रैली में शामिल वार्डन, सहायक वार्डन, डिप्टी वार्डन और चीफ वार्डन सभी में जोश भरा हुआ था।

जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में सभी वार्डन को बधाई और धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी का दायित्व है कि मतदान के दिन मतदाताओं को आवश्यक सहयोग प्रदान करके सभी से मतदान अवश्य कराएं। उन्होंने मतदान केदो पर नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा शीतल पेयजल की सुविधा प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

जीपीओ पर रैली के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी को मतदान शपथ दिलाया और 20 में को मतदान अवश्य करने की अपील की।

इस अवसर पर सभी वार्डन ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को नमन किया और मतदान संकल्प पंजिका में हस्ताक्षर किया।

रैली में मुख्य रूप से डिप्टी चीफ वार्डन श्री जीप सेठी ,स्टाफ ऑफिसर रितु राज रस्तोगी , डिप्टी वार्डन सुनील शुक्ला डिप्टी वार्डन संजय जावर डिप्टी वार्डन प्रवीण श्रीवास्तव डीपी वार्डन हरीश कुमार स्टाफ ऑफिसर मशीन स्टाफ ऑफिसर आशीष कपूर स्टाफ ऑफिसर प्रदीप शर्मा स्टाफ ऑफिसर नफीस अहमद स्टाफ ऑफिसर माथुर स्टाफ ऑफिसर सत्येंद्र शर्मा डिप्टी कंट्रोलर अनीता प्रताप एटीसी सुमित मौर्य मनोज वर्मा ममता रानी रेखा ऋषि कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs