जाड़ा गर्मी बरसात KGMU में श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान द्वारा निरन्तर हो रहा है जरूरतमंदो के बीच निशुल्क भोजन वितरण
09/03/2024 शिवरात्रि महापर्व के दूसरे दिन एवं सप्ताहिक निर्धारित शनिवार/रविवार के दिन अस्पताल में मरीजों एवं जरूरमंदो को संस्था श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान द्वारा पिछले लगभग दो वर्षो से निशुल्क भोजन वितरण कर निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य को किया जा रहा है पिछले दो वर्षो किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सैकड़ो जरूरतमंद मरीजों व तीमारदारों को समाजसेवी संस्था श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क भोजन वितरण होता आ रहा है जो आज भी किया गया इस नेक पुण्यकारी कार्य में आज श्रीमान अभिमन्यु पाण्डेय निवासी अर्जुनगंज ने निस्वार्थ भाव 20 किलोग्राम चावल का योगदान कर आज के भोजन वितरण में जरुरतमंदो की सच्ची सेवा की है संस्था श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान परिवार आपको आपके पुरे परिवार सहित अस्पताल में संस्था द्वारा हर हफ्ते होने वाले निशुल्क भोजन वितरण में आज सैकड़ो लोगो को एक समय का भोजन उपलब्ध करवाने में आपके योगदान के लिये सादर साधुवाद देती है आपके इस पुण्यकारी में भागीदारी से संस्था परिवार का उत्साहवर्धन हुआ साथ ही सैकड़ो समय के मारे जरूरतमंदो को हॉस्पिटल में एक वक्त का निवाला भी मिला इस नेक कार्य से आपके साथ हमें भी इन सच्चे जरुरतमंदो की दुआ व परम आशीर्वाद मिल सका अभिमन्यु पाण्डेय जी आपने नेक हृदय से समय के मारे लोगो कि निस्वार्थ सेवा कर आज के युग में बहुत से स्वार्थी लोगो को एक बहुत ही सुन्दर सन्देश दिया है कि सिर्फ अपने या अपनों के लिये ही ना जिए कभी कभी समाज में समय के मारे लाचार लोगो कि भी यथासंभव मदद जरूर करें यह एक साधारण सा विचार है जो हर व्यक्ति/परिवार को कर सकता है पर करता नहीं है हमें चाहिये कि हर माह जो भी हमलोग ईश्वर के आशीर्वाद से व अपनी मेहनत से अर्जित करते है चाहे वो धन हो मान सम्मान हो आप उसमें से सिर्फ 2 से 5 परसेंट ही जरूरतमंद समाज को वापस कर दे जो आप ने इसी समाज से प्राप्त किया वो भी बस यह समझकर कि इसमे इनका भी एक छोटा सा हिस्सा है और सिर्फ इतना सा नेक कार्य करके भी आप चाहे तो जरूरतमंदो की मदद कर अपना समाज के प्रति सामजिक दायित्वों को पूरा कर सकते है व ऐसे अनेक कार्यों द्वारा समाज व नई पीढ़ी को पुण्यकारी राह पर खुद अकेले ना सही तो किसी के साथ मिलकर बहुत से समय के मारे लोगो कि सच्ची मदद कर सकने का सार्थक सन्देश दे सकते है आइये हमसब मिलकर मिलकर बहुत से जरूरतमंदो कि मदद कर समाज को एक नई राह दिखाए बस इतनी सोच के साथ संस्था श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान की जो लोग मदद कर रहे है या करने की सोच रहे है आप सभी नेक ह्रदय लोगो को सादर साधुवाद। निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में सहयोग हेतु संस्था श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान से इन मोबाईल नंबर-8318434263, 9529525657 पर सम्पर्क अवश्य करें संस्था सभी शुभ अवसरो पर प्रियजनों एवं पूर्वजों की याद में अस्पताल में जरुरतमंदो को भोजन वितरण करवाती है आइये मिलकर सच्ची सेवा करें अपने साथ पीढ़ियों के कष्टों को हरे। आज के भोजन वितरण कार्य में अपना अमूल्य समय दान के लिए संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमति मनोरमा मिश्रा जी एवं मास्टर नितेश जी को मैं रितेन्द्र नाथ मिश्रा संस्थापक/अध्यक्ष श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान एवं समस्त संस्था परिवार. लखनऊ द्वारा सादर साधुवाद।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.