टीबी मरीजों को पोषाहार के साथ स्वावलंबी बनाने में मदद

सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा जनवरी और फरवरी माह में गोद लिए गए करीब 60 टीबीरोगियों को पोषाहार किट का वितरण बृहस्पतिवार को संस्था मुख्यालय पर किया गया कार्यक्रम में मेडिकल अफसर डॉक्टर श्रुति पांडे ने टीबी रोगियों से बातचीत के दौरान उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा की हां हम टीबी खत्म कर सकते हैं अगर समय से टीबी की दवा एवं पोषाहार लेते रहे तो जल्दी ही टीबी मुक्त हो जाएंगे संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह ने बताया की मरीजों को पोषाहार वितरण के साथ-साथ उनकी देखभाल भी हो जाती है उनकी कोई प्रॉब्लम रहती है तो स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उसे दूर करने की कोशिश की जाती है साथ ही उन्होंने कहा की संस्था द्वारा टीबी मरीजों को वोकेशनल ट्रेनिंग के द्वारा स्वावलंबी बनाने में भी मदद की जा रही है टीबी कार्यक्रम में उपस्थित सभी मरीजों ने पहले से स्वास्थ्य में सुधार की बात कही इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने टीबी के खात्मे के लिए प्रण लिया संचालन शुभम सिंह ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम कंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs