नवयुग कन्या महाविद्यालय,राजेंद्र नगर, लखनऊ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित

चुनाव का पर्व देश का गर्व….

सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो …..

युवा हो तुम देश की शान जागो उठो करो मतदान….

इसआवाहन के साथ स्वीप योजना के अंतर्गत *मतदाता जागरूकता* के लिए आज दिनांक 4 अप्रैल 2024 को *नवयुग कन्या महाविद्यालय,राजेंद्र नगर, लखनऊ* द्वारा स्वीप संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया I रैली महाविद्यालय से आरंभ होकर राजेंद्र नगर , डी ए वी कॉलेज रोड, नाका हिंडोला से होती हुई रकाबगंज रोड से वापस महाविद्यालय पहुंची I जिसमें जन सामान्य से अपील की गई कि आगामी लोकसभा चुनाव में 20 में को लखनऊ में होने वाले मतदान में बड़ी संख्या में अपना मताधिकार का प्रयोग करके एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करें I रैली में कैंपस एम्बेसडर कु अल्पना सिंह, कैडेट शिवानी वर्मा,नैंसी विश्वकर्मा, बुशरा हामिद, कैडेट पलक गुप्ता समेत बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.नेहा अग्रवाल ऐश्वर्या सिंह एवं डॉ श्वेताधर , एनएसएस स्वसेविकाएं,एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे|

 

सभी को मतदाता शपथ दिलाई कि सभी धर्म,जाति,समुदाय,भाषा से ऊपर उठकर निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर 20 मई को होने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे I

इस अवसर पर प्रोफेसर संगीता कोतवाल, प्रो संगीता शुक्ला, श्रीमती सुनीता भदोरिया, डॉ अंजुला, प्रो मंजुला यादव, कार्यालय से श्रीमती रजनी सक्सेना, श्री संजय श्रीवास्तव श्री जितेंद्र अस्थाना, श्रीमती श्वेता समेत बड़ी संख्या में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs