मैत्री लॉ फर्म व रुझान फाउंडेशन के तत्वाधान में डॉ अंबेडकर जयंती पर संगोष्ठी बैठक का आयोजन
दिनांक 14 अप्रैल 2024 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अयोध्या रोड स्थित तिवारीगंज स्थित रुझान फाउंडेशन व मैत्री लाॅ फर्म के प्रधान कार्यालय में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी बैठक का आयोजन किया गया । यह बैठक डॉ अंबेडकर के विचारों, उनके योगदान के महत्व पर चर्चा करने, और उनके विचारों को समझ में प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया ।
इस बैठक में डॉ अंबेडकर जी के उद्धारणों को विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना गया और उनकी सोच को समय के साथ बदलते समाज के लिए आवश्यकता के अनुसार आधुनिक रूप में अनुपालन करने के विचार पर ध्यान केंद्रित किया गया ।
उपरोक्त बैठक हमारे समाज में न्याय, समानता और सामाजिक न्याय के मामलों पर विचार करने का महत्वपूर्ण मंच साबित होता है । हम डॉ अंबेडकर के सिद्धांतों को अपने जीवन और कार्य में अनुसरण करके एक समृद्ध, समान, और न्यायमय समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाने का संकल्प लेते हैं ।
इस संगोष्ठी में हमारी संस्था के सभी सदस्यों के विचार निम्नवत् रहे-
मैत्री लाॅ फर्म प्रमुख एडवोकेट सिद्धार्थ सिंह शाक्य जी ने कहा- कि सामाजिक न्याय, समाज में समावेश, और अपने समाज को मजबूत और समृद्ध बनाने के लिए सदैव हम सब सार्थक कदम उठाएंगे व डाॅ अंबेडकर जी के विचारों के महत्व को समझने व उनके आदर्शों को अपने जीवन में अंतर्निहित करने का संपूर्ण प्रयास करेंगे।
एडवोकेट आशुतोष मिश्रा जी ने कहा कि- आज की बैठक में हमने डॉ अंबेडकर जी के समाज सुधारक और भारतीय संविधान निर्माता के रूप में उनके योगदान को समझने का प्रयास किया । हमने उनके विचारों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए उनकी गाथा, उनके लिखित और उनके विचारों को साझा किया ।
एडवोकेट सोनल चौरसिया जी ने कहा कि- डॉ अंबेडकर जयंती, जो भारतीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, हमें उनके विचारों, संदेशों, और उनके समाज में समर्पित किए गए काम के प्रति समर्पित करने का अवसर प्रदान करता है।
एडवोकेट अभय सागर सिंह जी ने कहा कि- आज हम सभी एक गौरवपूर्ण अवसर पर एक संगोष्ठी बैठक के आयोजन के माध्यम से साझा करने के लिए इस अमूल्य अवसर को मना रहे हैं।
एडवोकेट विवेक तिवारी जी ने कहा कि- इस संगोष्ठी के माध्यम से हम डाॅ अंबेडकर जी के आदर्शों का आदर करते हैं और उनके संदेश को समझ में फैलने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।
रुझान फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट शिप्रा सिंह जी ने कहा कि – इस संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी सहयोगियों का हम हार्दिक धन्यवाद करते हैं साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि हम सभी मिलकर डॉ अंबेडकर जी के संदेश को प्रसारित करेंगे और उनके सपनों को साकार करने में अपना यथार्थ योगदान देंगे ।
संगोष्ठी के समापन के साथ हम अपने संगठन के साथियों को आग्रह करते हैं कि वे समाज में न्याय और समानता के प्रति अपना संकल्प और समर्थन दिखाएं ।
साथ ही, हम सभी डॉ अंबेडकर जयंती के इस महान अवसर पर उनकी याद में समर्थन और समर्पण का संकेत देते है।
उपरोक्त संगोष्ठी बैठक का आयोजन करने में हमारे संगठन और हमारे संगठन के सभी सदस्यों के सहयोग व भूमिका के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.