रेड क्रास की प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

जौनपुर। इंडियन रेड क्रास सोसायटी व सेंट जान एम्बुलेंस के तीन दिवसीय प्रोफेशनल फर्स्ट एड ट्रेनिग प्रोग्राम का आयोजन ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति सिंगरा मऊ के द्वारा संस्था मुख्यालय के परिसर में किया गया है । जिसके प्रथम दिवस पर राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने आकस्मिक घटनाओं, दुर्घटनाओं की स्थिति में प्राथमिक सहायता के सभी बिंदुओं पर व्यापक प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि प्राथमिक सहायता की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को खासकर ग्रामीण अंचल के लोगों को जरूर होना चाहिए। उन्होने फ्रेक्चर व मोच में अंतर, अत्याधिक रक्त स्राव को रोकने के लिए प्राथमिक सहायता की जानकारी दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर अजय मोहन श्रीवास्तव, संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह व अभिषेक वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

डॉ वर्मा ने संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्था के प्रयासों से जनपद में खासकर ग्रामीण अंचल में रेड क्रास का फर्स्ट एड का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अत्यन्त सराहनीय हैं।

प्रशिक्षण में 30 लोगों को शिविर था जिसमें महिलाए भी काफी संख्या में रही।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs