रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा मातृशक्ति आत्मनिर्भरता एवम् स्वब्लम्बन कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को स्वब्लांबी बनाने हेतु सिलाई मशीनो का वितरण
दिनांक 17/3/2024 को होस्ट क्लब रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ द्वारा रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 (Year -2022-23) की तरफ़ से आयी हुई सिलाई मशीनों का वितरण लखनऊ व बाराबंकी के विभिन्न रोटरी क्लब्स – रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ,राजधानी, ट्रांस गोमती, वेस्ट, बारादरी, ग्रेटर, रायबरेली व बाराबंकी को रोटरी कम्युनिटी सेंटर में मुख्य अतिथि PDG के के श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन वर्ष 2022-23 की AG रो० संगीता मारवाहा व AG राधे श्याम सचदेवा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 के प्रेसिडेंट प्रवीण मित्तल, वर्तमान वर्ष की प्रेसिडेंट संगीता मित्तल, सेक्रेटरी अंजना अग्रवाल, PDGs के के श्रीवास्तव, सी पी अग्रवाल, आलोक मारवाहा, सुरेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरीज़ विवेक अग्रवाल, अमित जायसवाल, अन्य क्लब्स के प्रेसिडेंट सेक्रेटरीज़, PP दीपक मारवाहा, PP नरेश अग्रवाल, PP वाई कि गोयल, अशोक टंडन, गणेश अग्रवाल, सुभाष चंद्र विद्यार्थी, शिव बालक प्रसाद, मेंबर्स व महिलायें जिनको सिलाई मशीने दी गयी वो उपस्थित थे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.