लखनऊ विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर
दिनांक 18/0 3/ 2024 को को लखनऊ विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दो इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस छात्रों द्वारा एनएसएस का गीत गाकर किया गया।आज के दिन की विषय जलवायु परिवर्तन तथा मानव जीवन पर उसका प्रभाव था। इस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर ध्रुवसेन ने जलवायु परिवर्तन तथा मानव जीवन पर उसके प्रभाव का विस्तृत रूप से पावर पॉइंट द्वारा प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर गणित विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक सहाय ने भी स्वयंसेवकों से अपने विचारों को साझा किया तथा पर्यावरण की उपयोगिता के बारे में छात्रों को समझाया । कार्यक्रम के समापन पर दोनों कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आनंद बल्लभ जोशी तथा डॉक्टर करुणा शंकर द्वारा छात्रों को चौथे दिन के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.