स्व0 मनीष गुप्ता की जयंती पर सन्तोष मद्धेशिया ने किया 19 वां रक्तदान

 

(स्व0 मनीष गुप्ता से प्रेरणा पाकर शुरू की थी रक्तदान मुहिम)

स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड के संस्थापक व निफा के स्टेट असिस्टेंट सेक्रेटरी रक्तवीर सन्तोष मद्धेशिया वैश्य ने 25 अप्रैल को रात 09:00 बजे देवरिया पहुँचकर रक्तदान किया । वाराणसी निवासी रक्तवीर स्व0 मनीष गुप्ता की जयंती पर उन्हें समर्पित महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ब्लड बैंक देवरिया में अपना 19 वां रक्तदान करते हुये सन्तोष मद्धेशिया ने बताया कि मेरे पिता जी को वर्ष 2014 में वाराणसी के बीएचयू हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अचानक ब्लड की आवश्यकता पड़ी । उस समय मैं स्वयं व मेरे परिवार में भी कोई रक्तदान करने योग्य नही था, मित्र मनोज मद्धेशिया की पहल पर मनीष गुप्ता ने एक अजनबी होते हुये भी मेरे पिताजी के लिये अपना रक्तदान किया ।

उनके द्वारा रक्तदान करते देखकर मुझे भी प्रेरणा मिली कि दूसरों की जान बचाने के लिये मुझे भी रक्तदान करना चाहिये ।

इसी सोच के साथ वर्ष 2018 में स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी यूथ ब्रिगेड की नींव डालते हुये रक्तदान मुहिम शुरू की गयी । वर्ष 2023 में अचानक रक्तवीर मनीष गुप्ता का देहांत हो गया पर आज रक्तदान की प्रथम प्रेरणा उनसे पाकर शुरू की गयी रक्तदान मुहिम में मेरे परिवार के अधिकतर सदस्यों, रिश्तेदारों सहित काफी युवा रक्तदान कर रहे हैं मुहिम के माध्यम से अभी तक कुल 431 यूनिट रक्तदान कराया जा चुका है और आगे भी यह मुहिम निरन्तर जरूरतमंदों के लिये जारी रहेगी ।

उन्होंने दुख व्यक्त करते हुये कहा कि युवा मनीष गुप्ता का हम सभी के बीच नही होना बेहद पीड़ा देता है पर आज उनकी प्रथम जयंती पर उन्हें अपना रक्त समर्पित कर उनके सपनों का साकार करने का प्रयास कर रहा हूँ ।

आज जहाँ बेटा बाप को खून नही देना चाहता, भाई भाई को खून नही देना चाहता वहीं मनीष जैसा रक्तवीर अजनबियों की जान बचाने के लिये रक्तदान करने निकल पड़ता था ।

साथ ही उन्होंने मनीष गुप्ता की हर जयंती पर रक्तदान करने का संकल्प लिया ।

इस दौरान एलटी धुपेन्द्र राव व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs