बलिदान दिवस पर रक्तवीरों ने रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

देवरिया । वीर भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर 23 मार्च को निफा देवरिया व स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी “यूथ ब्रिगेड” के रक्तवीर सदस्यों ने रक्तदान कर वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

वीर क्रांतिकारियों के शहादत को नमन करते हुये यूथ ब्रिगेड की रक्तवीरांगना सुंदरी धनगर ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज ब्लड बैंक पहुँचकर चौथी बार, राजेश मद्धेशिया ने तीसरी बार व पंकज सिंह ने पाँचवी बार रक्तदान किया, ।

रक्तवीर चन्दन गुप्ता ने सावित्री ब्लड बैंक में अपना छठा, सुग्रीव मौर्या ने दूसरा व मोनू मौर्या ने पहला रक्तदान किया । साथ ही अन्य रक्तवीरों ने भी रक्तदान कर वीर क्रांतिकारियों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया । ब्लड बैंक कर्मचारियों ने इस अवसर पर रक्तदान करने के लिये रक्तवीरों का उत्साहवर्धन किया ।

इस दौरान डॉ0 रमेश सिंह, एलटी तेजभान शर्मा, परामर्शदाता सुबोधचन्द पाण्डेय, एलटी शरद तिवारी, धुपेन्द्र राव, विक्रांत, अभिराज, यूथ ब्रिगेड संस्थापक रक्तवीर सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, रक्तवीरांगना इसरावती देवी, रक्तवीर सूरज मद्धेशिया, ज्योति मद्धेशिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs