Overview
-
ID No
20913 -
Organiser
KKC COLLEGE -
Date & Time
14/03/2024 9:00 AM - 15/03/2024 5:59 PM -
Place
KKC COLLEGE, LUCKNOW
About This Event
केकेसी लिटरेचर फेस्ट
श्री जय नारायण मिश्र पी. जी. कॉलेज लखनऊ में दिनांक 14 एवं 15 मार्च 2024 को केकेसी लिटरेचर फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
फेस्ट का उद्देश्य, छात्र-छात्राओं एवं आम जनता को लखनऊ की साहित्यिक विरासत, गंगा जमुनी तहजीब और नफासत को विशुद्ध लखनऊ की ही नामचीन हस्तियां से उन्हीं के शब्दों में जानने का अवसर मिलेगा।
फेस्ट में दो दिनो तक फिल्म, साहित्य, कला एवं सोशल मीडिया के प्रतिष्ठित एवम विश्व विख्यात विभूतियो का एक ही मंच पर संगम होगा।
महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि, फेस्ट में पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जहां पर मशहूर साहित्य, छात्र छात्राओं के अवलोकनाथ उपलब्ध रहेंगे।
प्राचार्य ने बताया कि, फेस्ट का उद्घाटन दिनांक 14 मार्च को प्रातः 9:30 बजे, श्री वी एन मिश्र, अध्यक्ष, महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपस्थिति में, मुख्य अतिथि, श्री सुधीर मिश्रा, विख्यात फिल्म मेकर एवं निर्देशक के कर कमलो द्वारा संपन्न होगा।
फेस्ट का समापन, दिनांक 15 मार्च को सेक्रेटरी मैनेजर, श्री जी सी शुक्ला की उपस्थिति में संपन्न होगा।
Details
- Organiser KKC COLLEGE
- Date & Time 14/03/2024 9:00 AM - 15/03/2024 5:59 PM
- Place KKC COLLEGE, LUCKNOW
Leave feedback about this
You must be logged in to post a comment.