गोमती नगर जनकल्याण महासमिति का वार्षिकोत्सव – 2024 संपन्न हुआ

गोमती नगर जनकल्याण महासमिति का वार्षिकोत्सव – 2024 दिनांक 16 जून 2024 दिन रविवार को शाम 06.00 बजे अमांडा होटल, विराज खंड, गोमती नगर, लखनऊ में, संपन्न हुआ ।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. दिनेश शर्मा राज्य सभा सांसद एवं पूर्व

उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश है। कार्यक्रम लखनऊ की विशिष्ट विभूतियों को

सम्मानित किया गया। जिसमें सर्व श्री यज्ञ देव पंडित जी, श्री आलोपी शंकर मौर्य,

श्री अतुल अग्रवाल जी, श्री डीपी अरोड़ा जी, (पूर्व न्यायाधीश), श्री जे.एन. मिश्रा जी,

कर्नल ए. एन. पाण्डेय जी, श्री सी.जी. नायर जी, डॉ. पशुपति पाण्डेय जी, श्री पी

आर पाण्डेय जी, श्री केके मौर्य जी, श्री नफीस अहमद, ( सेवा प्रमुख) श्री जे. एन.

मिश्रा जी, डॉ. सुषमा तिवारी जी, श्री आलोक मिश्रा जी, श्री एल. के. मिश्रा जी डॉ.

अवनीश अवस्थी जी (सलाहकार मुख्यमंत्री), श्री वी.पी सिंह जी ( विराट खंड), श्री

वी.के शर्मा, श्री आलोक गुप्ता जी, श्री आर. पी. गुप्ता जी, श्रीमती मंजू मिश्रा जी, श्री

राकेश त्यागी जी श्री आनंद प्रकाश साहू जी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs