आज युवाओं को करियर के अनेकों विकल्प मौजूद : डॉ. छवि सिंघल

आज से 15 साल पहले स्कूलिंग पूरी कर चुके स्टूडेंट्स के पास सीमित विकल्प थे, परंतु आज तकनीकी और ऑटोमेशन के युग में युवाओं के पास ढेरों विकल्प उपलब्ध है। यह बात चौरसिया समाज विकास संघ, ग्वालियर द्वारा आज चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित करियर काउंसलिंग सेमिनार में करियर काउंसलर डॉ. छवि सिंघल ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि आज देश या विदेश के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए किन किन एग्जाम और नॉलेज की आवश्यकता होती है।

कार्यक्रम संयोजक मनोज चौरसिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में चौरसिया समाज के ग्वालियर अंचल से 10th एवं 12th के लगभग 200 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमे से 100 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देकर उनका सम्मान भी किया गया। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी स्टूडेंट्स को एक एक पौधा भेंटकर उन्हें इसे घर में लगाकर इसकी देखभाल करके की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा, दिल्ली के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश लक्खूलाल चौरसिया, विशिष्ठ अतिथि श्री आर के चौरसिया भोपाल , आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती सरिता विजय चौरसिया नागपुर , उज्जैन से वरिष्ठ समाज सेवी श्री महेश कानडी सहित देश के विभिन्न हिस्सों से संगठन के अनेक राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी, स्टूडेंट्स के अभिभावक और समाज बंधु उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs