“बदलाव-एक कदम शिक्षकों ओर” संस्था द्वारा संचालित 8 वर्षों से *दिहाड़ी किचन* में मज़दूर दिवस को बहुत ही मनोरंजन के साथ मनाया गया

मज़दूरों को प्रतिदिन की भाँति भोजन वितरण के साथ ही उनके अधिकारों के बारे मे संस्था के अध्यक्ष सोमनाथ कश्यप ने अवगत कराया। सोमनाथ ने कहा कि तुम सभी अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो,संगठित बनकर अपनी आवाज़ को रखा करो,जब देखा करो कि किसी अपने मज़दूर भाई पर अन्याय हो रहा हो तो एकत्रि होकर उसका कड़ाई से मुक़ाबला करो। बिना तुम्हारे संगठित हुए अपने हक़ को पाना तुम सभी के लिए मुश्किल होगा। वहीं संस्था की संरक्षिका रजनी राय ने आज के दिन कि सम्पूर्ण भोजन व्यवस्था दिहाड़ी मज़दूर भाइयों के लिए समर्पित की। उन्होंने कहा हम प्रत्येक माह एक दिवसीय भोजन की व्यवस्था दिहाड़ी मज़दूर भाइयों के लिए परमेश्वर की कृपा से कर पा रहे है। इनकी टीम तो प्रतिदिन मज़दूरों को भोजन कराती है। हमसे जो भी कुछ हो पाता है हम सभी इन युवाओं को मदद करते है। वहीं ही मज़दूरों ने प्रसन्नता के साथ दिहाड़ी किचन के प्रयासों को धन्यवाद कहा कि इनकी वजह से हम सभी को एक टाइम का भोजन मिल जाता है। उक्त वितरण में राय साहब,आकाश पाल,तरुन कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs